फीफा वर्ल्ड कप: रोनाल्डो के गोल से पुर्तगाल ने मोरक्को को 1-0 से हराया

ख़बरें अभी तक। पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बुधवार को फीफा विश्व कप के ग्रुप-बी मुकाबले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के गोल की बदौलत पुर्तगाल ने मोरक्को को 1-0 से हरा दिया है. पुर्तगाल की यह टूर्नमेंट में पहली जीत है जबकि मोरक्को की लगातार दूसरी हार. इसके साथ ही मोरक्को ग्रुप दौर से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है. मोरक्को अपने पहले मैच में ईरान से 1-0 से हारी थी, वहीं यूरोपियन चैंपियन पुर्तगाल ने स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की हैट्रिक के दम पर 2010 के चैंपियन स्पेन को 3-3 से बराबरी पर रोका था.

वहीं पुर्तगाल की जीत के नायक फिर से रोनाल्डो रहे. खेल के चौथे मिनट में ही इस करिश्माई स्ट्राइकर ने मोरक्को के रक्षकों की ढिलायी का पूरा फायदा उठाकर बर्नार्डो सिल्वा के कार्नर को बड़ी खूबसूरती से हेडर से गोल के हवाले किया. बता दें कि स्पेन के खिलाफ पहले मैच में हैटट्रिक जमाने वाले रोनाल्डो का यह विश्व कप 2018 में चौथा गोल है. यह उनका 85वां अंतरराष्ट्रीय गोल है. इस तरह से वह यूरोप की तरफ से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी भी बने. उन्होंने हंगरी के फ्रेंक पुस्कास को पीछे छोड़ा है. वह किसी एक विश्व कप में कम से कम चार गोल करने वाले दूसरे पुर्तगाली खिलाड़ी भी बन गए है.