जस्टिस चेलमेश्वर आज सुप्रीम कोर्ट से होंगे रिटायर, कोलेजियम में होगा बड़ा बदलाव

खबरें अभी तक। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा के खिलाफ बगावत करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले चार न्यायाधीशों में शामिल सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे. चेलमेश्वर आज रिटायर होंगे. चेलमेश्वर सुप्रीम कोर्ट में करीब सात साल से कार्यरत थे. चेलमेश्वर के रिटायर होने के बाद सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.

रिटायर होते ही जस्टिस चेलमेश्वर कोलेजियम से बाहर होंगे और उनकी जगह जस्टिस एके सीकरी शामिल होंगे. आपको बता दें कि जस्टिस सीकरी की अगुवाई वाली बेंच ने ही हाल ही में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में उभरी राजनीतिक उथापुथल के बीच 24 घंटे में फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया था.

उनके अलावा कोलेजियम में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एमबी लोकुर और जस्टिस कुरिनय जोसेफ शामिल हैं. कहा जाता है कि जस्टिस एके सीकरी चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के भरोसेमंद हैं, ऐसे में कोलेजियम में उनका साथ मजबूत हो सकता है.