फेसबुक पर दोस्ती के जरिये ठगे 60 लाख रुपये

खबरें अभी तक। सोशल साइट्स पर अति सक्रियता लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रही है। आज कल इंटरनेट ने दुनिया को अपनी मुट्ठी में ले लिया है और कई बार बंद मुट्ठी में क्या-क्या कहानियां निकल आती है कि खुद को पता नहीं चलता कि आने वाला समय इंसान को किन परेशानियों में डाल देगा।

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर सक्रिय गैंग ने बठिंडा के कारोबारी विवेक माणिक से 60 लाख रुपये ठग लिये। आरोपितों ने साजिश के तहत बिजनेस की डील करने का झांसा देकर वारदात को अंजाम दिया। अब थाना कोतवाली पुलिस ने दस महिलाओं सहित छह लोगा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने विवेक माणिक की शिकायत पर दर्पणी मुलकी ईस्ट सिक्किम निवासी डॉ. संगीता शर्मा, स्कॉटलैंड निवासी विवियाना गिलशायर, नवीं मुंबई में र‍ह रही मिस एलिजाबेथ, लंदन निवासी टोनी मूरे, जोगेश्वरी नवीं मुंबई निवासी अनिल लाल बहादुर शर्मा और लखनऊ में उत्तरदौना के रॉयल एन्क्लेव निवासी विजय अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज किया है। डा. संगीता शर्मा निवासी सिकम, अनिल शर्मा निवासी बंबई के साथ संपर्क किया और उक्त दोनों ने टोनी निवासी लुधियाना व मिस विवीयाना जोकि यूके की रहने वाली है के साथ व्यापारिक साझेदारी की बात बताई और कहा कि वह मिस विवीयाना के जरिए इंगलैंड में व्यापार करते हैं और आपको भी इस व्यापार के जरिए लाखों रुपए की आमदन करवा सकते हैं। वह उक्त लोगों की बातों में आ गया और यकीन कर बैठा।

आरोपियों ने कहा कि एक कैंसर की बीमारी के लिए घोल प्रयोग किया जाता है और इसकी इंगलैंड में भारी मांग है अगर इसको खरीद कर इंगलैंड में भेजा जाए तो मोटी आमदन हो सकती है। लालच में आकर पीड़ित ने 60 लाख 1 हजार रुपए बैंक जरिए उक्त आरोपियों को भेज दिया। कई दिनों के बाद आरोपियों ने सैंपल भेज दिया और आर्डर भी अप्रूवल ले लिए। बाद में जब कई दिनों बाद भी कोई मेल या मैसेज नहीं आया तो उसने उक्त आरोपियों के फोन नंबर पर संपर्क किया तो सभी के फोन बंद आ रहे थे। आखिर उसने अपने आप को ठगा महसूस किया और थाना कोतवाली पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई।