डियूवाल की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता, देशभर से 60 टीमें लेंगी हिस्सा

खबरे अभी तक। डियूवाल खेल की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता ऊना के इंदिरा मैदान में खेली जाएगी। ये जानकारी डियूवाल एसोसिएशन और बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने ऊना में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए दी। सत्ती ने बताया कि 25 से 27 जून तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में देशभर से महिलाओं और पुरुषों की 60 टीमें हिस्सा लेंगी। वहीँ जिम्बाबे और भारत के बीच मुकाबला ऊना में ही खेला जायेगा।

तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी करेंगी जबकि प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर बतौर मुख्यातिथि हिस्सा लेंगे। डियूवाल एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने ऊना में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता का आगाज ऊना शहर में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ विषय को लेकर एक जागरूकता रैली से किया जायेगा।