जखौली में फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन, 250 मरीजों ने उठाया लाभ

खबरें अभी तक। अर्की के सन शाइन क्लब जखौली द्वारा महर्षि मार्कण्डेश्वर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सहयोग मां भद्रकाली मन्दिर परिसर जखौली में फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विकास समिति अर्की के महासचिव रूप सिंह ठाकुर ने रिबन काटकर किया गया। इसके बारे में जानकारी देते हुए सन शाइन क्लब जखौली के प्रधान व बीडीसी सदस्य राकेश कुमार ने कहा कि इस कैम्प में महर्षि मार्कण्डेश्वर मेडीकल कॉलेज व अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने करीब 250 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। इस मौके पर हड्डी रोग विशेषज्ञ, शल्य चिकित्सा, नेत्र रोग,शिशु रोग,आन्तरिक चिकित्सा, कान-नाक-गला रोग,प्रसूति एवं स्त्री रोग के विशेषज्ञ डाक्टरो द्वारा मरीजो का इलाज किया वहीँ इसके साथ ईसीजी,सुगर,एचबी के टेस्ट भी किये।

विकास समिति अर्की के महासचिव रूप सिंह ठाकुर ने कहा कि इस तरह के चिकित्सा कैम्प लोगों के लिए काफी लाभप्रद साबित होते है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कैम्प समय समय पर होते रहने चाहिये। उन्होंने इस सराहनीय कार्य के लिए सन शाइन क्लब जखौली को बधाई दी।

इस मौके पर सन शाइन क्लब के उप प्रधान मोहन शर्मा, उप प्रधान बातल नरेद्र शर्मा, रीता भारद्वाज, सीता ठाकुर, रोशनी भारद्वाज, हेमराज शर्मा, निर्मला शर्मा, मधु गौतम, प्रिया, नेहा, रविन्द्र पाल, संदीप, संजीव व चमन शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।