ये है वो 10 कारें, जो बिकती है भारत में सबसे ज्यादा

खबरें अभी तक। भारतीय कार बाजार में देश में मई महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों में सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी की गाड़ियां हैं। आंकड़ो के मुताबिक टॉप 10 पैसेंजर वाहनों में 7 मॉडल केवल मारुति सुजुकी के ही हैं इनमें 6 कारें और एक SUV है।

मई माह में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में मारुति की ऑल्टो रही है। मई में कंपनी ने ऑल्टो की 21,890 यूनिट्स बेचीं, जबकि 19,735 यूनिट्स की बिक्री के साथ डिजायर दूसरे पायदान पर रही। इसके अलावा 19,398 यूनिट की बिक्री के साथ मारुति की बलेनो तीसरे नंबर पर कायम रही। इतना ही नहीं कंपनी की नई स्विफ्ट 19,208 यूनिट्स की बिक्री के साथ चौथे नंबर रही। इसके अलावा पांचवे नंबर पर मारुति की ही वैगन-R रही, कंपनी ने इसकी 15,974 यूनिट्स बेचीं, इसके अलावा 10,939 यूनिट्स की बिक्री के साथ छठे नंबर पर हुंडई की ग्रैंड i10 रही। इसके बाद हुंडई की ही एलीट i20 जोकि एक प्रीमियम हैचबैक है, 10,664 यूनिट्स की बिक्री के साथ सातवें नंबर पर रही।

तो वहीं एलीट i20 छठे ग्रैंड i10 सातवें और क्रेटा दसवें स्थान पर मौजूद है। उसी प्रकार मारुति सुजुकी के दो अन्य मॉडल्स मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा आठवें और मारुति सलेरियो नौवें स्थान पर मौजूद है।