हरियाणा के UPSC एग्जाम पास करने वाले होनहारों को किया गया सम्मानित

खबरें अभी तक। जिला प्रशासन गुरुग्राम और श्री शीतल माता देवी पूजा स्थल बोर्ड ने आज सिविल सेवा परीक्षा में पास  होने वाले छात्रों का संम्मान समाराहों आयोजित किया इस संम्मान समाराहों में हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ओर मुख्य सचिव हरियाणा सरकार श्री डी एस ढेसी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की माननीय राज्यपाल ने यहां आए छात्रों को सिविल सर्विस में चयनित उमीदवारों को बधाई दी और सभी चयनित उम्मीदवारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया

हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने यहां पर सबको संबोधित करते हुए सभी चयनित उम्मीदवारों को उनके जीवन में आने वाली चुनौतियों के बारे में बतलाया और  कहा की असली परीक्षा आने वाले समय में होगी जब आप अपनी कुर्सी पर बैठेंगे और एक ताकत का अनुभव करेंगे उस समय लोग लेकर आपके पास आएंगे और आपको एक सही इमानदारी से पब्लिक डीलिंग कर नी  होगी