केन्द्रीय उर्जा मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार

खबरें अभी तक। भोजपुरी में लचर बिजली व्यवस्था को लेकर आरा के सांसद केन्द्रीय उर्जा राज्य मंत्री आर के सिंह ने अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक की बैठक में आर के सिंह ने बिजली बिभाग के अधिकारियों को फटकार भी लगाई और कहा कि उनके संसदीय छेत्र भोजपुर जिले में बिजली कटौती के लिए राज्य सरकार जिम्मेवार है। केन्द्र सरकार के पास पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध है। और बिजली आपूर्ति के लिए कई सारी योजना भी चलाई जा रही है। जिस राज्य को जितनी बिजली चाहिए।

उतनी बिजली मिल रही है। जिसके बाद भी विधुत व्यवस्था लचर हो ये बर्दास्त नहीं किया जाएगा। ये किसी भी राज्य में हो उन्होंने कहा कि भोजपुर जिले में हो रही बिजली कटौती की शिकायत सहर के लोगों के द्वारा लगातार मिल रही है। जिसे गंभीरता से लेते हुए मैंने बिजली विभाग के प्रधान सचिव से बातचीत की। इसके बाद प्रधान सचिव को कुछ दिनों के लिए भोजपुर दौरे पर भी आए थे, मगर बिजली कटौती में कोई सुधार नहीं हुआ। बिजली की कटौती क्यों हो रही है, इस बाबत विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई है। बैठक में इससे संबंधित समस्याओं पर बातचीत की जाएगी।