आपातकाल के 43 वर्ष पुरे होने पर धरना

ख़बरें अभी तक। अरा: आज ही के दिन 43 वर्ष पहले 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासन में लगाए गए आपातकाल के विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में काला दिवस मना रही है. देश-प्रदेश के हर जिले में भाजपा कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन कर रहे है,  इसी कड़ी में आरा में भी आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने काला दिवस मनाया गया.

बता दें कि भाजपा के शीर्ष नेताओं द्वारा आपातकाल के दिन पार्टी कार्यकर्ताओं को काला दिवस के रूप में मनाने का आदेश दिया गया था. पार्टी आलाकमान के निर्देश पर आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज से 43 साल पहले 25 जून, 1975 को कांग्रेस पार्टी ने आपातकाल लगाकर नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन किया था. उस समय से ही कांग्रेस पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र भी समाप्त हो गया है. उन्होंने अपने राजनीतिक विरोधियों को जेल डाल दिया था. आपातकाल भारतीय लोकतंत्र का एक काला अध्याय इसलिए आज हमारी पार्टी काला दिवस मना रही है.