सुपरबाइक्स Ninja ZX-10R और Ninja ZX-10RR भारत में हुई लॉन्च, जानिए क्या है कीमतें

खबरें अभी तक। डिया कावासाकी मोटर्स  ने भारत में असेंबल किए गए Ninja ZX-10R और Ninja ZX-10RR को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इनकी कीमत क्रमश: 12.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और 16.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। पहले इन दोनों बाइक्स की कीमत क्रमश: 18.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और 21.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी।

इन बाइक्स को पहले कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट्स (CBUs) के तौर पर इंपोर्ट किया जाता था। फिलहाल भारत में 12.80 लाख रुपये की कीमत में 2018 Kawasaki ZX-10R एक बेहद किफायती सुपरबाइक बन गई है। ZX-10R केवल कावासाकी रेसिंग टीम एडिशन कलर स्किम में ही उपलब्ध होगी, जबकि ZX-10RR मैट ब्लैक कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए मौजूद रहेगी।

बरहाहल अभी बताई गई कीमत इंट्रोडक्टरी है। ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों में दोनों ही मॉडलों की कीमतों में इजाफा कर सकती है। ग्राहकों को ये बाइक्स जुलाई के अंत तक उपलब्ध होंगी। देशभर में कावासाकी डीलरशिप पर इन बाइक्स के लिए बुकिंग ओपन कर दी गई है।