ट्रक चालकों से जबरन पैसा वसूलने और मारपीट का आरोप

ख़बरें अभी तक। भोजपुर जिले का कोइलवर थाना फिर एक बार सुर्खियों में है. पिछले 24 घंटे में कोईलवर पुलिस के वसूली का मामला आया है जो चीख चीख कर कह रहा है कि सुरक्षा में तैनात ये पुलिसकर्मी वर्दी वाले गुंडे है, ताजा मामला कोइलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी मोड़ की है जहां पर ड्यूटी में तैनात कुछ सिपाहियों ने ट्रक चालकों से जबरन पैसा वसूलने के नाम पर मारपीट की और मारपीट भी ऐसा कि ट्रक चालक द्वारा 5000 रुपया नहीं दिए जाने के कारण उसका सिर फोड़ दिया.

मामले को बिगड़ता देख ड्यूटी में तैनात सभी सिपाही मौके से फरार हो गए, वहीं ट्रक चालकों ने जमकर हंगामा किया और आरा सकड्डी मोड को पूरी तरह से जाम कर दिया. ट्रक चालक ने बताया कि रोजाना रात को या दिन को जब भी कोई कोइलवर से फोरलेन मार्ग से पार करते हैं तो उनसे बात और नजराना 5000 से 10000 रुपयों की मांग की जाती है, नहीं रहने पर पैकेट में जो भी रहता है उसको छीन लिया जाता है. वहीं आज मारपीट की घटना के बाद ट्रक चालकों में खासा आक्रोश देखने को मिला है जबकि लोगों की सुरक्षा में तैनात वर्दी एक बार फिर दागदार हुई है और लोग यह कह रहे हैं कि वर्दी वाले गुंडे थे.