तंदरुस्त पंजाब मिशन के तहत की फ्रूट मार्केट में छापे मारी

खबरें अभी तक। पंजाब सरकार आम जनता की अच्छी सेहत के लिए वचन वध है और समय समय पर सेहत विभाग की और से खाने पिने की वस्तुओं के सेम्पल लेकर जाँच के लिए भेजे जाते है. वहीं आज सेहत विभाग को सुचना मिली थी की फ्रूट मार्केट में आम और केले को चाइना के बने हुए किसी केमिकल से पकाया जा रहा है वही टीम ने छापे मारी कर करीब 720 किलो आम पकडे और कुछ एथिलीन की पुडिया भी कब्जे में ली है जिन्हें जाँच के लिए लेब में भेजा जा रहा है.

वही फ़ूड सेफ्टी कमिश्नर हरप्रीत कौर ने बतया की आज यहा फ्रूट मार्केट में छापे मारी की है और यहा से 7 क्वंटल के करीब आम पकडे है जिनको किसी पुडिया से पकाया जा रहा था उसके हमने सेम्पल ले लिए है और रिपोर्ट आने के बाद अगली करवाई की जायगी वही मेडम हरप्रीत ने बतया की यह पुडिया चाइना से आती है और इन पर चाइना की भाषा में कुछ लिखा हुआ है और इसी के साथ आम को पकाया जा रहा है हम इसकी जाँच करवायेगे की यह हार्मफुल है या नही और यह कितनी मात्रा तक रखा जा सकता है अब रिपोर्ट आने के बाद अगली करवाई की जायगी और अगर इसकी मात्रा अधिक है तो यह सेहत के लिए हानिकारक है.