ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान मुआवजे के खिलाफ केंद्र सरकार की अपील हाईकोट में खारिज

खबरें अभी तक। आपरेशन ब्लू स्टार के दौरान दरबार साहेब से आर्मी द्वारा बंधक बनाकर जोधपुर जेल में रखे गए 40 सिखों को अमृतसर अदालत द्वारा दिए गए मुआवजे के खिलाफ केंद्र सरकार की अपील हाईकोट में निरस्त हो गई है। केंद्र सरकार ने कहा कि सरकार बिना शर्त मुआवजा जारी करने को तैयार है। इसके साथ ही सिख बंदियों के वकीलों ने कहा कि मुआवजा मिलने के साथ ही निचली अदालतों में चल रहे दावे अपने आप निरस्त हो जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि अमृतसर अदालत ने केंद्र और पंजाब सरकार को निर्देश दिए थे कि वह दोनों बंदियों को मुआवजा दे। केंद्र सरकार ने इस निर्देश के खिलाफ हाईकोट में अपील की थी और आज कहा कि 31 जुलाई तक मुआवजा राशि जारी कर दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कैप्टन सरकार ने राज्य सरकार के हिस्से की मुआवजा राशि जारी कर दी थी और अब केंद्र सरकार ने भी राशि जारी करने की अंडरटेकिंग दे दी है।