बुराड़ी- 11 सदस्यों की मौत, परिवार रोज करता था ‘मौत की रिहर्सल’

खबरें अभी तक। दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 सदस्यों की रहस्यमयी मौत का मामला अब पुलिस के लिए पहेली बनता जा रहा है। तंत्र-मंत्र, 11 पाइपों-खिड़कियों आदि के बाद अब नया खुलासा सामने आया है। पूरे मामले के मास्टरमाइंड बताए जाने वाले मृतक ललित की डायरी से ये बात सामने आई है कि पूरे परिवार ने मौत को गले लगाने से पहले 6 दिन तक फंदे पर लटकने का अभ्यास किया था।

इस प्रैक्टिस के दौरान वो इसलिए बच जाते थे क्योंकि उनके हाथ खुले रहते थे। हालांकि डायरी में लिखी बात के अनुसार सातवें दिन यानी 30 जून की रात को सिर्फ ललित और उसकी पत्नी टीना के हाथ खुले थे और बाकि सबके हांथ बंधे हुए थे। इस डायरी के पन्ने को देखने के बाद अब पुलिस आशंका जता रही है कि ललित और टीना ने ही सबके हाथ बांधे होंगे और उसके बाद वे खुद फंदे से लटक गए।

जिससे उनकी भी जान चली गई। ललित की डायरी के अनुसार फंदे पर लटकने से पहले पूरा परिवार हवन करता था। इसके बाद पूरा परिवार डायरी में लिखे तरीके के अनुसार फंदों पर लटक जाता था लेकिन हाथ, पैर और मुंह के खुले होने के कारण सभी बच जाते थे।