हरसिमरत कौर बादल ने राहुल गांधी को डोप टेस्ट कराने की दी चुनौती

खबरें अभी तक। केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कांग्रेस आध्यक्ष राहुल गांधी को डोप टेस्ट कराने की चुनौती दी है। हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि डोप टेस्ट का विचार अच्छा है मगर सबसे पहले इसकी शुरूआत राहुल गांधी से होनी चाहिए। फूड प्रोसैसिंग मंत्री हरसिमरत ने कहा कि राहुल ने सबसे पहले कहा था कि पंजाब में 70 फीसदी युवा ड्रग की दलदल में फंसे हुए हैं। इसलिए पंजाबियों को नशेड़ी कहने वाले खुद पहले डोप टेस्ट कराएं।

कैप्टन भी करवाए डोप टेस्ट

हरसिमरत ने कहा कि राहुल गांधी राजीतिक के लिए हथकंडे अपना रहे हैं उन्हें राजनीति से ऊपर उठना चाहिए। कैप्टन अमरेंद्र सिंह के पुलिस व अन्य सरकारी कर्मचारियों के लिए डोप टेस्ट अनिवार्य किए जाने की घोषणा के बाद हरसिमरत कौर का यह बयान आया है। हरसिमरत के बयान के बाद नौकरशाहों ने भी मांग की है कि मुख्यमंत्री कैप्टन को भी डोप टेस्ट कराना चाहिए। इसी बीच कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने हरसिमरत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हरसिमरत को अपने पति और अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल को डोप टेस्ट कराने के लिए कहना चाहिए।