एयरसेल मैक्सिस डील में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में होगी सुनवाई

खबरें अभी तक। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ईडी द्वारा कार्ति चिदंबरम के खिलाफ एयरसेल मैक्सिस सौदा घोटाला मामले में दायर आरोपपत्र पर आज सुनवाई करेगा. ईडी के द्वारा दायर आरोपपत्र पर कोर्ट में बुधवार को ही सुनवाई की जानी थी, लेकिन संबंधित जज की अनुपस्थिति के कारण इसे 6 जुलाई तक के लिए टाल दिया गया था।

गौरतलब है कि एयरसेल मैक्सिस मामले में कथित तौर पर शामिल होने के आरोप में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ ईडी ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में 13 जून को नया आरोपपत्र दाखिल कर दिया था। जिसपर सुनवाई 4 जुलाई को होनी थी।

बता दें कि एयरसेल मैक्सिस मामले में कथित भूमिका के लिए पी चिदंबरम के बेटे कार्ति को 28 फरवरी को चेन्नई हवाई अड्डे पर ब्रिटेन से लौटने के बाद गिरफ्तार किया गया था। वर्तमान में कार्ति जमानत पर हैं। गौरतलब है कि कुल 3,500 करोड़ रुपये विदेशी धन लेने के लिए एयरसेल- मैक्सिस सौदे में चिदंबरम की भूमिका जांच के घेरे में है।