हरियाणा भाजपा प्रभारी अनिल जैन का बयान

ख़बरें अभी तक। हरियाणा भाजपा प्रभारी अनिल जैन ने कहा कि फरीदाबाद में भाजपा की बैठक होगी जिसमें आने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर ड्यूटियां लगाई जाएगी. कुछ नेताओं को कुछ गांव, कुछ को कोई जिला और कुछ को प्रांत दिए जाएगे और चुनावों को देखते हुए जिम्मेदारी दी जायगी. इन सब जिम्मेदारियों का रविवार को ऐलान किया जाएगा

वहीं भाजपा का 65 प्लस के नारे को लेकर कांग्रेस की ओर से दिए गए बयान पर अनिल जैन ने कहा कि विपक्ष तो तब भी सवाल उठा रहा था जब विधानसभा चुनाव थे ओर हमने चार से 47 सीट जीत कर इतिहास बना दिया. जब हम 4 से 47 तक पहुंच सकते है तो 47 से 65 तक पहुंचना तो आसान है. बड़े मुकाम हासिल करने के लिए बड़े लक्ष्य रखने पड़ते है.

वहीं हरियाणा के किसानों ने भी अनिल जैन से मुलाकात की. मुलाकात के बाद अनिल जैन ने कहा की एमएसपी बढ़ाए जाने पर से 99% किसान खुश है और कुछ 1% अपनी राजनीति चमकाने के लिए यह सब कर रहे है.