जापान में बारिश का कहर, 49 लोगों की मौत, 48 लापता

ख़बरें अभी तक। टोक्यो: जापान के पश्चिमी और मध्य क्षेत्रों में हो रही मूसलधार बारिश से अब तक 49 लोगों की मौत हो गई है और 48 लापता है. बता दें कि सरकारी मीडिया की जानकारी के अनुसार इस बात की जानकारी मिली है. वहीं 16 लाख से ज्यादा लोगों को उनके घरों से निकाला गया है और 31 लाख लोगों को घर छोड़ने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने मुख्य द्वीप होनशु में तीन प्रांतों के लिए विशेष चेतावनी जारी की है.

जापान के मौसम विभाग ने भूस्खलन, नदियों का जलस्तर बढ़ने और तेज हवा चलने की आशंका जताई है और वहीं हेलीकॉप्टर फुटेज में कुराशिकी में लोगों को अपने छत पर होने और मदद मांगते हुए देखा गया है. बते दें कि राजधानी टोक्यो से करीब 600 किलोमीटर की दूरी पर शिकोकु द्वीप पर स्थित मोटोयामा शहर में शुक्रवार से शनिवार सुबह तक 583 मिमी वर्षा हुई है.