जेडी(यू) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, नीतीश कुमार बैठक को करेंगे संबोधित

खबरें अभी तक। दिल्ली में जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आज बैठक होनी है. बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाईटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे. आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिकोण से ये बैठक अहम मानी जा रही है, जिसमें पार्टी आगे की रणनीति का खाका खींचेगी.

राष्ट्रीय राजधानी में जडी(यू) पहली बार अपनी कार्यकारिणी आयोजित कर रही है. जद(यू) की ये बैठक बिहार में उसकी सहयोगी बीजेपी से सीटों को लेकर तनातनी के बीच हो रही है. आपको बता दें 2014 लोकसभा चुनावों में जद(यू) अकेले लड़ते हुए मात्र 2 सीटों पर ही अपनी जीत दर्ज कर पाई थी.

वहीं बीजेपी ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की थी. लेकिन जेडी(यू) लगातार इस बात की मांग कर रही है कि बिहार विधानसभा में उसकी ताकत को देखते हुए ज्यादा सीटें दी जाए. जडी(यू) अब बिहार से बाहर अपने पैर पसार रही है. लिहाजा इस बैठक में नीतीश पार्टी के राज्य प्रमुखों से ‘बिहार प्लस’ योजना को लेकर भी बात कर सकते हैं.

जडी(यू) इस साल अंत में चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों मे अपने प्रत्याशी खड़े कर सकती है.