मौसम लेगा करवट, बुधवार से तेज बारिश का अनुमान

खबरें अभी तक। हिमाचल में बुधवार से एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने राज्य के मैदानी इलाकों सहित शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा, सोलन और सिरमौर में एक-दो जगह 11-12 जुलाई को भारी बारिश का अनुमान लगाया है। सोमवार से मौसम पूरे राज्य में मौसम करवट ले लेगा।

खासतौर पर विभाग ने शिमला, सोलन, चंबा, सिरमौर, मंडी और कुल्लू में दस से 14 जुलाई तक गर्जन के साथ बारिश की आशंका जताई है। प्रदेश में रविवार को भी मौसम का मिला-जुला असर देखने को मिला। राज्य के मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में दिन के समय बादल घिरे रहे, जिससे अधिकतम तापमान में पहले के मुकाबले हल्की गिरावट आई है।

शिमला, चंबा, नाहन और सोलन के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है, जबकि शेष हिमाचल के अधिकतम तापमान में उछाल आया है। ऊना में दो, चंबा में पांच, कल्पा, धर्मशाला और हमीरपुर के अधिकतम तापमान में एक डिग्री का उछाल आया है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने खबर की पुष्टि की है।