भारत ने इंग्लैंड को दी मात, टी-20 सीरीज पर भारत का कब्जा

खबरें अभी तक। रोहित शर्मा के तीसरे टी-20 इंटरनेशनल शतक की बदौलत ब्रिस्टल में खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से मात देकर टी-20 इंटरनेशनल में लगातार छठी सीरीज पर कब्जा किया.  टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 198 रन बनाए थे और भारत के सामने सीरीज और मैच जीत के लिए 199 रनों का लक्ष्य रखा था.

जवाब में टीम इंडिया ने 18.4 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 201 रन बना लिए और मैच के साथ-साथ सीरीज भी अपने नाम कर ली. रोहित शर्मा ने 56 गेंदों पर नाबाद 100 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 11 चौके और पांच छक्के लगाए. रोहित का टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये तीसरा शतक है. कप्तान विराट कोहली ने 43, लोकेश राहुल ने 19 और हार्दिक पंड्या ने 14 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए.

रोहित इस पारी के दौरान इस प्रारूप में 2000 रन पूरे करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के पांचवें बल्लेबाज भी बन गए… उन्होंने 19वें ओवर में अपने करियर का तीसरा शतक पूरा किया जबकि पंड्या ने जॉर्डन के इसी ओवर में विजयी छक्का लगा कर टीम इंडिया को जीत दिलाई… रोहित शर्मा को उनके शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।