डेंगू का बढ़ाता कहर, आज पहुंचेगी दिल्ली से टीम

खबरें अभी तक। बिलासपुर में बढ़ते डेंगू के मामला की जानकारी लेने आज सोमवार को दिल्ली से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय दिल्ली की टीम आ रही है। स्वास्थ्यमंत्री विपिन परमार ने कहा कि सरकार डेंगू की बिमारी  को लेकर पूरी तरह गंभीर है और लोगों का पूरा इलाज किया जाएगा। रविवार को विपिन परमार ने बिलासपुर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से डेंगू को लेकर चर्चा की।  उन्होनें कहा कि बिलासपुर में डेंगू पर तेजी से नियंत्रण किया जा रहा है। जिले में अब तक डेंगू के कुल 119 मामले सामने आए है….जिनमें से 76 का इलाज हो चुका है।

शेष 12 मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती है। परमार ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के हर जिले में हरसंभव स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने में लगी हुई है। हाल ही में 300 डॉक्टरों की नियुक्तियां की गई हैं, जबकि पब्लिक सर्विस कमीशन के तहत जल्द ही डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है।