Apple यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द लॉन्च होगा फोल्डेबल IPhone

खबरें अभी तक। अमरीका की कंपनी एप्पल अपने फोल्डेबल आईफोन पर काम कर रही है। जिससे माना जा रहा है कि कंपनी आने वाले समय में मार्केट में अपने फोल्डेबल आईफोन को लांच कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक इस फोल्डेबल आईफोन का डिजाइन हाल में मौजूद आईफोन के डिजाइन से बिल्कुल अलग होगा। हालांकि कंपनी ने इसके बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। बता दें कि इससे पहले सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी X के लांच होने संबंधी की खबरें सामने आ चुकी है। जिसमें बताया जा रहा है कि फोन की कीमत करीब 2 मिलियन कोरियन वॉन्ग होगी, जो भारतीय करेंसी में लगभग 1,25,000 रुपए है। ऐसे में माना जा रहा है कि एप्पल का फोल्डेबल आईफोन का मुख्य रूप से मुकाबला गैलेक्सी X होगा।

PunjabKesari

वहीं एप्पल ने पिछले साल नंवबर में ‘फ्लेक्सिबल डिस्प्ले के साथ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस’ पेटेंट दाखिल किया था। इसमें बताया गया था कि फ्लेक्सिबल डिस्प्ले टेक्नॉलोजी सेल्युलर टेलीफोन में भी इस्तेमाल की जा सकती है।  इससे पहले बैंक ऑफ अमेरिका मेरर्लि लिंच एनालिस्ट वमसी मोहन ने कहा था कि आनेवाले समय में फोल्डेबल फोन रिएयलटी में बदल सकता है। मोहन ने कहा कि फोल्डेबल फोन को जब मोड़ देंगे तो वो एक टैबलेट बन जाएगा। वहीं ये एक ऐसा डिवाइस होगा जो फोन के साथ एक टैबेलट का भी रुप ले लेगा। फोल्डेबल स्मार्टफोन साल 2020 तक मार्केट में आ सकता है।