पंजाब सरकार ने हरियाणा सरकार की मांग खारिज की

खबरें अभी तक। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चण्डीगढ़ पर हरियाणा का दावा करते हुए कहा कि पंजाब नया-चण्डीगढ़ बसा रहा है और पंजाब को नया-चण्डीगढ़ को अपनी राजधानी बना लेना चाहिए तथा चण्डीगढ़ को हरियाणा के लिए छोड़ देना चाहिए। वहीं पंजाब सरकार ने इस मांग को खारिज कर दिया.

उन्होने कहा कि चंडीगढ़ पंजाब का हिस्सा है और चंडीगढ़ पर पंजाब का जितना हक है. वो ‘वह बरकरार रहेगा, उसे कोई भी नहीं छीन सकता. साथ ही पंजाब की ओर से ट्राई सिटी प्लानिंग बोर्ड की मांग भी खारिज की गयी. एसएएस नगर/मोहाली के योजनागत ढांचागत विकास को लेकर बुलाई गई पैनल चर्चा में कही।

इस मौके पर चण्ड़ीगढ के प्रशासक बीपी बदनौर, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्द्र सिंह और हरियाणा सुशासन सुधार प्राधिकरण के पूर्व चेयरमैन व सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत प्रो. प्रमोद कुमार ने भी ट्राईसिटी के योजनागत ढांचागत विकास तथा अन्य मुद़्दों के समाधान के संबंध में अपने-अपने विचार रखें।