फिरोजाबाद में पानी की बूंद-बूंद को तरस रही है जनता

खबरें अभी तक। फिरोजाबाद मैं पानी की बूंद-बूंद को तरस रही है जनता, नगर निगम की सभी पानी की व्यवस्थाएं ध्वस्त। यूपी के फिरोजाबाद में पानी की समस्या है कि रुकने का नाम नहीं ले रही, नगर निगम पानी की समस्या को दूर करने का कितना ही दावा क्यों ना करें किंतु पानी की समस्या नगर निगम दूर नहीं कर पा रहा है जगह-जगह पानी की किल्लत बनी हुई है के फिरोजाबाद की जनता पानी से त्राहि त्राहि कर रही है भीषण गर्मी में भी पानी की विश्व समस्या है जिसको लेकर आज जनता ने बाईपास रोड जाम कर दिया एक घंटे तक भीड़ ने हाईवे को जाम किया जाम की लंबी लंबी करे लाइन लग गयी अधिकारियों ने जनता को समझा बुझाकर जाम खुलवाया

यह नजारा है यूपी के सुहाग नगरी फिरोजाबाद का जहां आज महिलाएं पुरुष सड़कों पर उतरे हुए हैं कारण है कि पानी की विकराल समस्या जिले के हालात इतने खराब हो चुके हैं कि अधिकांश जगह को डार्क जोन घोषित किया जा चुका है यानी कि जमीन के नीचे 4 सौ फीट पानी नहीं है और जो पानी है अभी वह पीने योग्य नहीं है इस भीषण चिलचिलाती गर्मी में लोग परेशान होकर आज दोपहर में सड़कों पर उतर पड़े और उन्होंने सत्य नगर बाईपास पर जाम लगा दिया हाईवे पर जाम लगने से कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई प्यासी जनता का रौद्र रूप देखकर अधिकारी भी सहम गए आखिर में 24 घंटे में टैंकरों से पानी की आपूर्ति को लेकर जाम बमुश्किल खुलवाया गया। लेकिन लोगों में अभी भी प्रशासन के प्रति गुस्सा बना हुआ है

आक्रोशित महिलाओं ने ककरउ कोठी पर चक्का जाम कर दिया उसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और महिलाओं को फ़िरोज़ाबाद नगर निगम के जल कल विभाग में लेकर आई। लेकिन आक्रोशित महिलाओं का गुस्सा यहां भी शांत नहीं हुआ, आक्रोशित महिलाओं ने नगर निगम के जल कल विभाग में भी खाली बर्तन बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। अब देखना है कि नगर निगम इस पर कोई कार्यवाही करता है या फिर चैन की नींद सोता रहता है कहीं ना कहीं देखा जाए तो कोई भी अधिकारी आम जनता की सुनने को तैयार नहीं है