मौत को दावत दे रहे ओवरलोड वाहन, जिम्मेदार अधिकारी सो रहे कुम्भकर्णी नींद

खबरें अभी तक। परिवहन नियमो को ठेंगा दिखाकर ओवरलोड वाहन दे रहे है दुर्घटनाओं को दावत, ग्रामीण अंचल में तो वाहन चालक, नियमों को ताक पर रख कर चलाते वाहन, अगर समय रहते जिम्मेदार अधिकारिओं ने इस और ध्यान नहीं दिया तो हो सकता है कोई बड़ा हादसा। जहां राज्य सरकार ओवरलोड पर वाहनों पर रोकथाम के प्रयास कर रही है। उधर परिवहन व पुलिस विभाग की लापरवाही के चलते धड़ल्ले से बाजारों में ओवरलोड वाहन चलते नजर आ रहे है।

स्कूल शुरू हो जाने से सवारी वाहनों में भीड़ के चलते लोग अपनी जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। यात्री वाहनों की छतों पर भी बड़ी संख्या लोग बैठते है। यात्री वाहनों में इन दिनों ओवरलोड यात्री सफर करने के कारण किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।

झज्जर अतिरिक्त उपायुक्त सुनील सारवान ने बताया  की पिछने महीने में लगभग 63 लाख के चालान किये जा चुके  है और लगातार चेकिंग  जा रही है और शहर  अंदर आने की समय सिमा भी लगाई गई है  साथ ही ओवर लोड वहन चालकों को हिदायत भी दी जाती है ओवर लोड वहन न चलाए

जिससे सड़को का टूटने के साथ हादसों का दर भी बना रहना है