तीन दिनों में रोपें जायेंगे दो लाख साठ हजार पौधे

ख़बरें अभी तक। रामपुर वन वृत्त के तहत किन्नौर, आनी कोटगढ़ व रामपुर वन मंडल क्षेत्र में तीन दिनों में  रोपें जायेंगे दो लाख साठ हजार पौधे. इन चार वन मंडलो के  61 चिन्हित क्षेत्रों में 284 हेक्टेयर भूमि का पौधरोपण के लिए किया जाएगा उपयोग. वन वृत्त रामपुर ने वीरवार से शुरू होने वाले इस पौधरोपण अभियान के लिए कर दी है सभी तैयारियां पूरी. लोगों से भी इस अभियान में शरीक होने की की जा रही है अपील.

रामपुर वन वृत्त  के अंतर्गत चार वन मंडलो में इस बार मॉनसून पौधारोपण अभियान के दौरान दो लाख बासठ हजार चार सौ पचास पौधे रोप जायेगे. वीरवार से तीन दिनों के लिए शुरू होने वाले इस अभियान में उक्त चार वनमंडलो के 61 चयनित स्थानों पर पौधरोपण होगा और दो सौ चौरासी हेक्टेयर क्षेत्र को इस पौधरोपण अभियान में प्रयोग किया जाएगा. मुख्य अरण्यपाल रामपुर अनिल ठाकुर ने बताया रामपुर वन वृत्त क्षेत्र के तहत वनमंडल आनी ,कोटगढ़ व् किनौर  व् रामपुर  मैं वन विभाग ने पौधरोपण सम्बन्धी तैयारियां आरंभ कर दी है. उन्होंने कहा 12 ,13 व 14 जुलाई को पौधारोपण  कार्यक्रम के  दौरान 61चिन्हित स्थानों के  284 हेक्टेयर भूमि में 2,6 2450 पौधों का रोपण होगा. उन्होंने बताया कि  इस दौरान देवदार, चुली , दाड़ू ,बाण , कैथ , खनोर , रीठा , शीशम और रई टॉस के पौधे रोप जायेगे. उन्होंने कहा इस अभियान में जन प्रतिनिधि, महिला मंडल,युवक मंडल ,सरकारी एवं गैर सरकारी  संस्थान ,स्कूली बच्चे, सेना, अर्धसैनिक बल , गृह  रक्षक आदि हिस्सा लेंगे, ताकि पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए वनरोपण को नई दिशा मिल सके.

उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए विभाग ने सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली है. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि अपने निकटतम वन अधिकारी से मिलकर विभाग द्वारा चिन्हित स्थानों पर पौधारोपण के लिए बढ़-चढ़कर भाग ले, ताकि सरकार द्वारा पौधारोपण के लिए चलाई गई मुहिम को अमली जामा पहनाया जा सके. अनिल ठाकुर ने बताया इस पौधा रोपण की जानकारी गूगल प्ले स्टोर में जा कर एप डाउन लोड कर कही भी ली जा सकती है. वन विभाग ने इस के लिए एप भी बनाया है.