शाहनहर परियोजना प्रशासन की लापरवाही के चलते बनी मौत की नहर

खबरें अभी तक। जिले के अन्तर्गत अनोह क्षेत्र में सैंकडों लोगों के खेतों में सिंचाई सुविधा के लिए बनाई गई शाहनहर परियोजना प्रशासन की लापरवाही के चलते मौत की नहर बनती जा रही है। क्योंकि नहर के आसपास तारबंदी न होने से आए दिन पशुओं व लोगों के गिरने के हादसे हो रहे हैं। यह सिलसिला पिछले काफी समय से चल रहा है। लेकिन शाहनहर प्रशासन मुकदर्शक बना हुआ है।

पिछले कुछ अरसे में कई लोग नहर में गिरने से बैमोत मारे गए है सरकार ने करोड़ों की लागत से शाहनहर का निमार्ण तो किया है। लेकिन तारबंदी लगाने की आजतक जहमत नहीं की जिससे विभागीय लापरवाही के चलते आए दिन हादसों में लोगों के पालतु पशु व आम लोग नहर में गिरने से मारे जा रहें हैं। लोगों का कहना है कि वे इस समस्या बारे कई बार शाहनहर के अधिकारियों को अवगत करवा चुके है अधिकारियों ने आश्वासन तो दिए लेकिन आजतक कोई कार्रवाई नहीं की लिहाजा प्रशासन व सरकार की अनदेखी का खमियाजा नहर के आसपास के गावों में रहने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है।