केन्द्रीय मंत्री साध्वी ने मायावती को दी चुनौती

खबरें अभी तक। केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति हाल ही में उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में 4 दिवसीय दौरे पर आई उसी दौरान अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता तो भयभीत नहीं है लेकिन विरोधी पार्टियां जरुर डरी हुई हैं।

जानकारी के अनुसार केन्द्रीय मंत्री ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि मायावती 2 जगह से चुनाव लड़ सकती हैं, अगर वह चुनाव लड़ना ही चाहती हैं तो मेरी लोकसभा सीट फतेहपुर से चुनाव लड़कर देखें।

बता दें कि अखिलेश ने बयान दिया था कि यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है और यहां की जनता भय के साए में जी रही है। इस बयान पर पलटवार करते हुए साध्वी ने कहा कि उन्होंने इस तरह का बयान इसलिए दिया क्योंकि उनका अस्तित्व खत्म हो रहा है। यादव अपने राज के जंगलराज को याद करें जिसमें मथुरा जैसा भयानक कांड हुआ था जो सबसे बड़ा था। उन्होंने कहा कि हम यादव के राज में पैदा हुए जंगलराज का सफाया कर रहे हैं।