नहरी खाल और रास्ते के विवाद के चलते युवक की हत्या

खबरें अभी तक। फतेहाबाद के गांव बड़ोपल में नहरी खाल के विवाद में व्यक्ति की तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई और हत्या कर व्यक्ति को छत से नीचे फेंक दिया गया। डीएसपी ने मामले का जैयजा लेते हुए कहा कि-सदर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मृतक के भाई के बयान दर्ज किया गया है। 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। नहरी खाल और रास्ते को लेकर हुए विवाद की रंजिश में हत्या करने का आरोप।

फातेहाबाद के गांव बड़ोपल में 32 वर्षीय एक व्यक्ति की तेजधार हथियारों से हमला कर हत्या किये जाने की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस के मुताबिक वारदात को घर की छत पर अंजाम दिया गया और हत्या के बाद शव को घर के पीछे छत से नीचे फेंक दिया गया। डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि सुबह गांव से सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी औऱ शव को कब्जे में लिया। मृतक रोहताश के बड़े भाई मेवा सिंह के बयान दर्ज किये गए हैं। मेवा सिंह ने पुलिस को बताया कि गांव के ही कुछ लोगों के साथ उनका नहरी पानी के खाल और रास्ते को लेकर विवाद हुआ था और उसी रंजिश में आज सुबह करीब 5 बजे उसके भाई की तेजधार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई। डीएसपी ने बताया कि मेवा सिंह ने बयान में बताया कि उसका भाई रोहताश छत पर सोया हुआ था। सुबह उसकी मां रोहताश को चाय देने गई तो वह छत पर नहीं दिखा औऱ छत से नीचे रोहताश खून से लथपथ पड़ा दिखा। आरोप है इसके बाद जब पुलिस मौके पर आई तो रोहताश मृत मिला। डीएसपी ने बताया कि शव कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी ने बताया कि मृतक रोहताश के भाई मेवा सिंह के बयान पर 12 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है और शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।