पाकिस्तान में हुआ बम धमाका, 128 की मौत सैकड़ों लोग घायल

खबरें अभी तक। पाकिस्तान में चुनावी रैली के दौरान अचानक हुए बम धमाके में 128 लोगों की मौत हो गई है और धमाके में सैकड़ों लोग घायल भी हुए हैं. आपको बता दें यह घटना बलूचिस्तान प्रांत के मास्तुंग ज़िले की एक चुनावी रैली के दौरान हुई है।

बलूचिस्तान प्रांत के स्वास्थ्य मंत्री फ़ैज काकर ने बताया कि इन धमाकों में बलूचिस्तान अवामी पार्टी के नेता नवाबज़ादा सिराज रईसानी की भी मौत हुई है. नवाबज़ादा सिराज के भाई और पूर्व सीनेटर लाशीशारी रईसानी ने भी बातचीत के दौरान अपने भाई की मौत की पुष्टि की है।

मास्तुंग ज़िले के डिप्टी कमिश्नर ख़ान लशहरी ने बताया है कि ये धमाका क्वेटी तेहसाना हाईवे के उत्तर पूर्व और क्वेटा से कोई 35 किलोमीटर दूर हुआ है. आपको बता दें इस धमाके में 8 से 10 किलोग्राम विस्फोटकों और बॉल बियरिंग का इस्तेमाल किया गया था, जिसके चलते यह काफी ख़तरनाक साबित हुआ है. पाकिस्तान की इस  घटना ने दहसत फैला दि है. सैकड़ो लोगों की जाने भी इस में जा चुकी है।