जिला शिक्षा अधिकारी ने दी सफाई, अनिल विज ने किया था सस्पेंड

खबरें अभी तक। कैथल में बीते रोज कष्ट निवारण समिति की बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी रामकुमार को कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सस्पेंड कर दिया था, लेकिन आज इस मामले में नया मोड़ आ गया है.  सस्पेंड किये जाने के बाद अब जिला शिक्षा अधिकारी रामकुमार ने अपनी तरफ से सफ़ाई दी है.  उन्होंने बताया कि उनके पास 3 बजे की बैठक का मैसेज था जिस वजह से वो नहीं पहुँचे.

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री  कष्ट निवारण समिति की बैठक में गांव कलायत निवासी सुरेश कुमार की शिकायत सुन रहे थे, जिसमें शिकायतकर्ता ने अपनी बेटी को दो साल बीत जाने के बाद भी प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने का आरोप लगाया था… वही जब विज ने जिला शिक्षा अधिकारी को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया तो वो बैठक में मौजूद नही थे… जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारी को निलंबित करने के आदेश दे दिया था।।