पंचकूला: पेट्रोल पंप मालिक से ठगी करने का मामला

ख़़बरें अभी तक। पंचकूला के बरवाला से ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है. योजना के मुताबिक दिखने में अंग्रेज लग रहे महिला सहित तीन लोग मोली गांव स्थित एवरेस्ट पेट्रोल पंप पर पहुंचते हैं और बड़े ही शातिराना तरीके से पम्प मालिक राधेश्याम को झांसे में लेकर 42 हजार 5 सौ रुपये ठगकर निकल जाते है. मामले का खुलासा तब हुआ जब उन तीनों ठगों के जाने के बाद अपने रुपये गिनता है.

खुद को फॉरेनर बता फॉरेन करेंसी बदलने की बात कह एक महिला समेत तीन लोग पंचकूला के मोली स्थित एवरेस्ट पेट्रोल पंप पर पहुंचकर करेंसी बदलने की बात करते है. पम्प का मालिक राधेशाम जब उनके झांसे में आकर उन्हें 2-2हजार की 2 लाख की गड्डी में से नोट दिखाता है, तो बड़े ही शातिराना तरीके से उनमे से एक ठग 2 लाख के नोट फर्श पर बिखेर देता है और बड़े ही शातिराना तरीके से उनमें से 42 हजार 5 सौ रुपये उड़ा लेता है, जिसकी मालिक को भनक तक नहीं पड़ी. मामले का खुलासा तब हुआ, जब उन तीनों के जाने के बाद मालिक अपना कैश गिनता है और 42 हजार 5 सौ रुपये कम पाता है. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.