भारतीय किसान यूनियन ने जिला अधिकारी का पुतला फूंका

ख़बरें अभी तक। रामपुर: भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने मिलक कोतवाली छेत्र में जिलाधिकारी का फूंका पुतला रामपुर जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर का उनके किसानों के साथ हुए व्यवहार पर एतराज जताया मण्डल महासचिव आदेश शंखधार ने कहा कि जिलाधिकारी रामपुर को अभी किसानों की ताक़त का एहसास नहीं है, बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश संगठन मन्त्री अजय बाबू गंगवार ने कहा कि जनपद रामपुर के जिलाधिकारी ने किसानों पर मुक़द्दमा दर्ज़ करके ओछी मानसिकता का परिचय दिया है.

मण्डल महासचिव आदेश शंखधार ने कहा कि किसान अपना हक़ माँगने भी नहीं जा सकता है,,अगर किसान कुछ भी बोलता है तो यह तानाशाह जिलाधिकारी उस पर मुक़द्दमा लिखबा रहे हैं,, हम मीडिया के माध्यम से बताना चाहते हैं कि जब तक यह मुक़द्दमा बापस नहीं लिया जाता तब तक पूरे जिला रामपुर में विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे,मण्डल महासचिव आदेश शंखधार ने कहा कि जिलाधिकारी रामपुर को अभी किसानों की ताक़त का एहसास नहीं है,किसानों ने सिर्फ़ अभी झलक ही दिखाई है,, मण्डल महासचिव आदेश शंखधार ने कहा कि जिलाधिकारी ने फेसबुक और व्हाट्सऐप से नाता तोड़ लिया है।

अभी तो केवल दूसरा दिन ही है, अगर जल्द से जल्द मुक़द्दमा बापस नहीं लिया गया तो पूरे जिले में भाकियू विरोध प्रदर्शन करेगी पंचायत के बाद किसानों ने जिलाधिकारी रामपुर का पुतला बनाया और उसको नगर में घुमाने के बाद मेन रोड गुरुद्वारा गेट के सामने लाकर दहन कर दिया.