Huawei Nova 3 और Nova 3i स्मार्टफोन 24 जुलाई को होंगे लॉन्च, स्पेसिफिकेशन हुई लीक

खबरें अभी तक। हुवावे सब ब्रैंड ऑनर अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन को भारतीय बाजारें में उतारने की पूरी तरह से तैयारी कर चुका है। कंपनी ने 24 जुलाई के लिए मीडिया इंवाइट भी भेजना शुरू कर दिया है। इवेंट में कंपनी नोवा 3 और ऑनर नोवा 3 आई से पर्दा उठाएगी। दोनों स्मार्टफोन एमेजन पर 26 जुलाई से एक्सक्लूसिव मिलेंगे।

स्पेसिफिकेशन

ऑनर 3 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी + डिस्प्ले दिया गया है जो 2340 x 1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है और जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 का है। डिवाइस एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। जिसमें EMUI 8.2 का कस्टमायजेशन दिया गया है। स्मार्टफोन में किरिन 970 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है तो वहीं फोन में 6 जीबी का रैम दिया गया है।

स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। पहला 64 जीबी और दूसरा 128 जीबी। यूजर्स इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी मॉड्यूल और 24 मेगापिक्सल के सेकंडरी सेंसर के साथ आता है। इसमें एलईडी फ्लैश की भी सुविधा दी गई है।

ऑनर नोवा 3i 

ऑनर नोवा 3 आई की अगर बात करें तो फोन में ऑक्टा कोर किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। डिवाइस में 4 जीबी/6जीबी का रैम दिया गया है तो वहीं 64 जीबी/128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज का इस्तेमाल किया गया है। यूजर्स स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 265 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। हैंडसेट में 6.3 इंच का फउल एचडी+डिस्प्ले दिया गया है जो 2340 x 1080 पिक्सल्स के साथ आता है और जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 का है।

ऑनर नोवा 3 की तरह इसमें भी डुअल कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया गया है। रियर कैमरा 16+ 2 मेगापिक्सल सेंसर का है तो वहीं फ्रंट 24 और 2 मेगापिक्सल सेंसर का है। स्मार्टफोन में 3340mAh की बैटरी दी गई है।