बेटा फोन में खेल रहा था गेम, पिता ने उतारा मौत के घाट

खबरें अभी तक। बस्ती जिले के परसरामपुर थाना क्षेत्र के बाबगंज बनगवा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पिता ने अपने 12 वर्षीय बेटे को महज इस लिए मौत के घाट उतार दिया कि स्कूल से आने के बाद उसका बेटा एक दुकान पर बैठ कर गेम खेल रहा था और पिता के बुलाने के बाद भी बेटा राहुल घर नहीं आया। इसके बाद क्रोधित पिता राकेश बेटे को पकड़ कर घर ले आया। पहले उस की जमकर पिटाई की और सीने पर घुटना रख कर दबा दिया। जिससे बेटे राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक राहुल आरोपी राकेश की पहली पत्नी का लड़का था। बेटे की मौत के बाद उस को छिपाने के लिए आरोपी पिता ने फंदे से लटका दिया और गांव में लोगों को यह बताया की राहुल ने आत्महत्या कर ली।

मृतक के नाना को जब शक हुआ तो उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसके बाद डीएम के हस्तक्षेप के बाद बच्चे के शव को कब्र से निकाला गया। पोस्टमार्टम में हत्या का मामला सामने आया। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच में जिस तरह से गुपचुप तरीके से शव को दफन कर दिया गया था। पुलिस का पूरा शक घर वालों पर गया। पुलिस ने आरोपी राकेश से कड़ाई से पूछताछ की तो उस ने अपना जुर्म कबूल लिया। आरोपी पिता ने बताया की उसके बेटे राहुल का मन पढ़ाई लिखाई में नहीं लगता था। अक्सर वह मोबाइल पर गेम खेलता रहता था बार-बार मना करने पर भी मोबाइल पर गेम खेलना नहीं छोड़ रहा था। इस लिए उस को घर लाकर पिटाई की जिससे उस की मौत हो गई।