थर्मल पॉवर प्लांट से बिजली के साथ मिल रही मौत की सौगात

खबरें अभी तक। झाँसी से 20 किमी दूर स्थित पारीछा पॉवर प्लांट की चिमनियों से निकलने वाला काला धुंआ और उसकी जहरीली राख आसपास रहने वाले दर्जनों ग्रामीणों के जीवन से खिलवाड़ कर रही है। प्रदूषण से सारा छेत्र व ग्रामीण बेहाल है। क्या बुजुर्ग क्या बच्चे और क्या जवान। सभी न चाहते हुय दिन भर में कम से कम पाव भर राख अपने खाने में और पीने के पानी मे साथ अपने शरीर मे पहुंचा रहे है। इससे वे बीमार हो रहे।

अधिकारी सब जानते हुय भी चुप है और ग्रामीण मजबूर बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानु सहाय ने कई बड़े आंदोलन किये पर पावर प्लांट से मिलने वाली इन मौत की सौगातों पर अंकुश नही लगा पाए अब देखना यह है क्या उनकी मेहनत रंग लाती है या पॉवर प्लांट अपनी कोयले की राख से यू ही ग्रामीणों की  जिंदगी से खेलता रहेग आज पॉवर प्लांट से लगे 2 गाँव की स्थिति बहुत दयनीय हालत है  ग्रामीणों का न तो स्वस्थ परीक्षण किया जा रहा न उन्हें किसी प्रकार से जागरूक किया जा रहा स्वस्थ सेवाओ के नाम पर करोडो का बजट देने वाली केंद्र व प्रदेश सरकार इन ग्रामीणों की जिंदगी से खुला खिलवाड़ कर रही है।