इस साल के 6 बेस्ट गैजेट्स जिसमें स्मार्टफोन्स के साथ टीवी और कैमरा भी है शामिल

खबरें अभी तक।  आज हम आपको ऐसे 6 गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप इस साल ट्रेंड के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।

Samsung Galaxy S9 Plus: सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस में 6.2 इंच का क्वाड एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1440X2960 पिक्सल है। फोन में 6 जीबी की रैम है और इसका बेस वर्जन 64 जीबी का है। फोन की स्टोरेज को 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस ऑक्टाकोर Exynos 9810 पर रन करता है। फोन में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम है। फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्स का फ्रंट कैमरा है। फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन के बेस वैरियंट की कीमत 64,900 रुपये है।

Image result for Samsung Galaxy S9 Plus:

OnePlus 6:  वनप्लस 6 में 6.28 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल्स है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 ओक्टा कोर प्रोसेसर पर रन करता है। फोन 6/8/ जीबी रैम और 64/128/256 जीबी स्टोरेज के तीन वैरियंट में उपलब्ध है। फोन में 3300 एमएएच की बैटरी है। वनप्लस 6 के बेस वैरियंट की कीमत 34,999 रुपये है।

Huawei P20 Pro: हुवावे पी 20 प्रो में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले है। फोन में किरिन 970 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगा है। डिवाइस EMUI 8.1 एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। P20 प्रो में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन के रियर कैमरा में 40 मेगापिक्सल RGB सेंसर, 20 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल दिया गया है।

Image result for Huawei P20 Pro:

Garmin Vivofit 4:  फिटनेस बैंड की कीमत 4,999 रुपये है। फिटनेस बैंड यूजर की सभी एक्टिविटी पर नजर रखता है। डिवाइस एक साल से ज्यादा बैटरी बैकअप देता है। डिवाइस में बिल्ट इन ऑलवेज ऑन डिस्प्ले दिया गया है। डिवाइस में समय, दिन, टाइमर और स्टेप काउंटर जैसे फीचर्स को एक्सेस किया जा सकता है। साथ ही डिवाइस के डिस्प्ले में आपको मौसम की भी जानकारी भी मिलती है। बैंड आपकी एक्टिविटीज को ट्रैक करता है। इनमें, रनिंग, वाकिंग, बाइकिंग और स्विमिंग शामिल है। बैंड आपके फोन को खोजने में भी मदद करेगा। फिटनेस बैंड से एक बटन दबाकर आप अपने फोन को खोज सकेंगे। डिवाइस आपके स्टेप्स, डिस्टेंस और कैलोरी बर्न का भी हिसाब रखता है।

Image result for Garmin Vivofit 4:  

Xiaomi 32-Inch Mi TV 4A:  32 इंच की टीवी सेट में 1366X768 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है। डिवाइस में 178 डिग्री व्यूइंग एंगल जैसा फीचर दिया गया है।प्रोसेसर और स्टोरेज: डिवाइस एमलॉडिक SX962 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 450 MP3 जीपीयू दिया गया है। डिवाइस में 1 जीबी की रैम और 4 जीबी की स्टोरेज दी गई है। डिवाइस में दो 5 वॉट के स्पीकर हैं। टीवी का साउंड सिस्टम अच्छा है और ये रियल एक्सपीरियंस देता है। इसके अलावा टीवी के सारे फीचर्स 32 इंच वाली टीवी जैसी ही हैं। टीवी की कीमत 13,999 रुपये है।

GoPro Hero6 Black : डिवाइस को एक्शन कैमरा का बादशाह कहा जा सकता है। कैमरे का वजन 118 ग्राम है। डिवाइस 10 मीटर तक के गहरे पाने में काम कर सकता है। कैमरे में आप 60 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। जबकि 240 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर 1080 और 720 पिक्सल क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। कैमरे में 12 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। डिवाइस करीब 1 से 3 घंटे का बैकअप देता है।

Image result for GoPro Hero6 Black