बीजेपी नेताओं ने सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश से की मारपीट

खबरें अभी तक। सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश के हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने आठ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। लेकिन अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

जिन लोगों के नाम केस दर्ज किया गया है उनसें बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री अनंत तिवारी, बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रसन्ना मिश्रा, बीजेपी के जिला महामंत्री बलराम दुबे, पाकुड़ के जिला मंत्री गोपी दुबे, बजरंग दल के पिंटू मंडल, अशोक प्रसाद, शिव कुमार साहा और बादल मंडल के नाम शामिल हैं। ये सभी आरोपी बीजेपी, बजरंग दल और बीजेपी युवा मोर्चा से जुड़े हैं।

गौरतलब है कि झारखंड के पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा में स्वामी अग्निवेश के साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा के लोगों ने उस समय मारपीट की थी जब वे पहाड़िया जनजाति की एक सभा को संबोधित करने होटल से निकले थे। यह सभा अखिल भारतीय आदिम जनजाति विकास समिति दामिन दिवस की 195वीं सालगिरह पर आयोजित की गई थी।