आशा वर्कर्स की राज्य भर में आज भी हड़ताल रही जारी

ख़बरें अभी तक। आशा वर्कर्स की आज भी राज्य भर में हड़ताल चल रहा है, सैंकड़ों वर्कर्स ने हड़ताल कर मिशन निदेशक के कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन को संबोधित करते हुए आशा वर्कर्स यूनियन की जिला प्रधान ने सरकार पर आरोप लगाया है कि न तो उन्हें महिलाओं की चिंता है औऱ न ही लोगों के स्वास्थ्य की. प्रदेश की 20000 आशा वर्कर्स 6 महीने से ज्यादा हो चुके हैं बार-बार आंदोलन करने को मजबूर हो रही है. सरकार द्वारा 1 फरवरी को आशाओं के बारे मानदेय व प्रोत्साहन राशियों में बढ़ोतरी की घोषणा की उसे लागु नहीं किया किया जा रहा है.

15 जून को आंदोलन के दौरान ही स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दोबारा से सार्वजनिक रूप से तमाम स्वीकृत मांगों को लागू करने की बात कही गई. जब फ़ाइल 15 दिन पूर्व मुख्यमंत्री से फ़ाइलअप्रूव हो चुकी है, तो वित्त विभाग से क्लीयर क्यों नहीं हो रही. 16-17 जुलाई को करनाल में15000 आशा वर्कर्स ने महापड़ाव किया है. सरकार के महिलाओं व वर्कर्स के प्रति संवेदनहीन रुख को देखते हुए वर्कर्स अब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई है. जब तक  नोटिफिकेशन जारी नहीं होता तब तक हड़ताल जारी रहेगी.