5 अगस्त को इनसो का स्थापना दिवस, दिग्विजय चौटाला ने की घोषणा

खबरें अभी तक। रोहतक पहुंचे इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि पांच अगस्त को कैथल में धूमधाम से इनसो का स्थापना दिवस मनाया जाएगा. इनसो अध्यक्ष नूर गार्डन में आयोजित छात्र महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे, साथ ही उन्होंने छात्रों को स्थापना दिवस समारोह का निमंत्रण भी दिया. इस दौरान दिग्विजय चौटाला ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि सरकार की नीतियों से हर वर्ग परेशान है, सबसे ज्यादा नौजवान दुखी है, क्योंकि सता में आने से पहले बेजेपी ने एक लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन सरकार ने रोजगार की बजाए छीनने का काम किया है. दिग्विजय चौटाला ने सरकार पर एजुकेशन सिस्टम का भट्ठा बैठाने और रेट लगाकर नौकरियां बेचने का आरोप लगाया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में छात्र संघ चुनाव बहाल कराने के लिए इनसो ने लड़ाई लड़ी है. अगर सरकार ने स्वीकृत समझौते तहत छात्र संघ चुनाव नहीं कराए तो प्रदेश में दोबारा आंदोलन शुरू किया जाएगा. साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि अगले चुनाव में इनेलो की सरकार बनेगी, जिसमें छात्रों का अहम योगदान रहेगा.