करनाल में हनीट्रैप का मामला आया सामने, युवक को ब्लैकमेल कर एेंठे लाखों रुपए

ख़बरें अभी तक। पहले फेसबुक पर की दोस्ती और फिर बनाई युवक के साथ नजदीकियां और फिर किया युवक को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने का काम किया शुरू और अंत में युवक ने दी पुलिस को शिकायत पुलिस ने रंगे हाथों लड़की को 50 हजार रूपए लेते हुए पकड़ा. करनाल में एक और हनीट्रैप का मामला सामने आया है, करनाल की एक लड़की और लड़के की मुलाक़ात पहले फेसबुक के जरिए हुई और उसके बाद मुलाकात नजदीकियों में बदल गई और उस नजदिकियों का फायदा उठाकर लड़की ने लड़के को ब्लैकमेल करना शुरू किया और पैसों की डिमांड करने लगी, युवती ने कहा अगर पैसे नहीं दिए तो तेरे घर पहुंचकर बता दूंगी रिश्ते के बारे में जिससे डर कर युवक ने करीब डेढ़- दो लाख रूपए युवती को दिए लेकिन उसके बावजूद भी लड़की की पैसो की भूख कम ना हुई और वह युवक से और पैसों की डिमांड करने लगी. जिसके बाद हारकर युवक ने सिटी थाने पुलिस को मामले की शिकायत दी और पुलिस ने लड़की को रंगे हाथो पैसों के साथ गिरफ्तार किया.

अब शातिर लड़की पुलिस की गिरफ्त में है पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है. बता दें कि पहले भी इस तरह के हनीट्रैप के मामले करनाल में सामने आ चुके है ना जाने कितने लोग ऐसे मामलो में फसते है कुछ तो डर के मारे सामने नहीं आते और पैसे देकर मामले को रफा दफा करते है तो कुछ परेशान होकर पुलिस को मामले की शिकायत दे ही देते है ताकि उन्हें पुलिस इस झंझट से बाहर निकाल सके, एक छोटी सी गलती इंसान को कितनी भारी पड़ सकती है इसका अंदाजा आप खुद ही लगा सकते है.