नोटिस जारी न होने से नारज आशा वर्करों का झज्जर में प्रदर्शन

ख़बरें अभी तक। आज आशा वर्कर्स ने झज्जर के नागरिक हस्पताल में एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और और हड़ताल पर बैठ गई, वर्कर्स का कहना है कि सरकार के विरोध में प्रदर्शन करने से हमारी मांगों पर सरकार ने सहमति जताई थी लेकिन 5  माह बीत जाने के बाद भी कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. इसी के विरोध में आशा वर्कर्स हड़ताल पर हैं और सरकार के विरोध प्रदर्शन कर रही है. आशा वर्कर्स का कहना है कि जब तक हमारी मांगों को लेकर सरकार नोटिफिकेशन जारी नही करेगी तब तक युही प्रदर्शन जारी रहेगा और हड़ताल बड़े आंदोलन का रुख भी अपना सकती है और आशा वर्कर्स की हड़ताल फिर से बड़ा रूप लेने की ओर अग्रसर हो होगी, जहां मांगों को लेकर धरने से शुरू हुआ.

वहीं आज झज्जर के नागरिक अस्पताल में सरकार के खिलाफ नारे लगाए अपना विरोध जताया. आशा वर्कर्स ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो नोटिफिकेशन जारी कर दे नहीं तो उग्र आंदोलन करने को मजबूर न करे नहीं तो सरकार खुद जिम्मेदार होगी. अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रही आशा वर्करों को आज एक बार फिर प्रदर्शन जारी कर चेतावनी दी. महिलाओं ने भाजपा सरकार को बेहूदी सरकार बताया और साथ चेतावनी भी दी गई आशा वर्करों का इम्तहान न ले सरकार न तो आशा टूटेगी न झुकेगी.