रसोई की रौनक बढ़ाने वाली सब्जी के दामों पर पड़ी मौसम की मार

ख़बरें अभी तक। नूंह: कई राज्यों में ज्यादा बरसात और कई राज्यों में कम बरसात की वजह से सब्जियों के दामों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. बात चाहे हरी सब्जियों की हो या फिर सूखी सब्जियों की हो, सभी के दाम बढ़ने का असर जेब से लेकर रसोई तक देखने को मिल रहा है. सब्जी बेचने वाले दुकानदारों से लेकर सब्जी खरीदने वाले ग्राहकों से बात की तो सबने सब्जी के बढ़े दामों की गाथा बयान की.

जानकारी के मुताबिक टमाटर का रंग और लाल हुआ है तो हरी मिर्च तीखी हुई है. टमाटर 30 -40 रुपये , हरी मिर्च 30 -40 रुपये , भिंडी 20 -30 रुपये , आलू 16 -25 रुपये , नींबू 40 -60रुपये , शिमला मिर्च 60 -80 रुपये, तोरी 26 -40 रुपये इत्यादि सब्जियों के दाम पिछले सप्ताह भर से बढे है. गरीब हो या फिर अमीर सब्जी के बिना किसी का गुजारा नहीं है. दाम कम होते हैं तो गरीब की रसोई में भी रौनक देखने को मिल जाती है,लेकिन रेट बढ़ने पर तो गरीब से माध्यम वर्ग के लोगों पर भी इसका असर देखने को मिल जाता है. बरसात अभी अपना रूप दिखा रही है. कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए है. ऐसे में सब्जियों के दाम अभी लोगों को और रुला सकते है.