बिजली अधिकारियों पर गिरी गाज, विजिलेंस ने की जांच

खबरें अभी तक। बहादुरगढ़ में बिजली विभाग के ऑफिस को बनाने में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया था. बता दें की हरियाणा बिजली निगम की विजिलेंस जांच में ये बात साफ हो गई है. जांच में बिजली विभाग की निर्माण विंग के तीन एसई , दो एक्सईएन, एक एसडीओ, जेई और साथ ही ठेकेदार को दोशी ठहराया गया है. बहादुरगढ़ के वकील नवीन सिंघल की शिकायत पर ये मामला सामने आया है. नवीन सिंघल ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है.

हम आपको बता दें कि बहादुरगढ़ डिविजन के सभी बिजली दफ्तरों को एक छत के नीचे लाने के लिये नया भवन बनाया गया था. जिसके निर्माण पर 3 करोड़ 96 लाख खर्च किये गये थे. इस भवन का निर्माण जून 2010 में शुरू हुआ था और तीन साल बाद जून 2013 में ये भवन बनकर तैयार हुआ था. लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत के कारण इस भवन की हालात जर्जर हो गई है.