संसद के मानसून सत्र का दूसरा दिन, कल हुई संसद सत्र की शुरूआत

खबरें अभी तक। कल यानी 18 जुलाई से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। कल संसद के मानसून सत्र की हंगामेदार शुरुआत हुई। मानसून सत्र के पहले दिन ही सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को लोकसभा अध्यक्ष ने मंजूर कर लिया। अविश्वास प्रस्ताव पर 20 जुलाई को यानी कल चर्चा और मत विभाजन होगा। इस पर पूरे दिन चर्चा होगी और उसी दिन वोटिंग होगी। सात घंटे का समय चर्चा के लिए रखा गया है।

इस दिन प्रश्नकाल नहीं चलेगा और गैर-सरकारी कामकाज नहीं होगा। सिर्फ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। वहीं कल संसद के नए सदस्यों ने शपथ भी ली। साथ ही संसद के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि भी दी गई। इससे पहले सदन की बैठक शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि देशहित में कई विधेयकों का पारित होना जरूरी है इसलिए सभी दलों को आपस में सहयोग करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार है। सदन की बैठक शुरू होने से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदस्यों का अभिनंदन किया।