लोकसभा में बोले राहुल गांधी, प्रधानमंत्री मेरी आंख से आंख नहीं मिला सकते

खबरें अभी तक। लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस की ओर से सबसे पहले राहुल गांधी ने चर्चा की. सदन में अपने भाषण की शुरुआत करते ही राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हर हर नागरिक के खाते में 15 लाख रुपये डालने का वादा याद दिलाया. राहुल गांधी ने बीजेपी की सरकार को जुमले वाली सरकार करार दिया.

राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान के युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास नहीं है. राहुल गांधी द्वारा भाषण में पीएम मोदी और रक्षा मंत्री पर लगाए गए आरोपों के चलते बीजेपी सांसदों ने सदन में जमकर हंगामा किया और उनके आरोपों पर विरोध जताया. सदन में भारी हंगामे के चलते लोकसभा अध्‍यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी.

सदन की कार्यवाही शुरू करने से पहले सुमित्रा महाजन ने कहा कि मैं चाहती हूं कि डिबेट अच्‍छी तरह से हो जाए. उन्‍होंने कहा कि जब किसी पर आरोप लगते हैं, उसे जवाब देने का अधिकार है.