ब्रिक्स के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक, डरबन में हुई बैठक

खबरें अभी तक। डरबन में ब्रिक्स के स्वास्थ्य मंत्रियों की 8वीं बैठक का आयोजन किया गया…इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शिरकत की .बैठक में बोलते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि स्वास्थ्य देखभाल को बेहतर बनाने के लिए यह आवश्यक है कि क्षयरोगियों को सस्ते, गुणवत्तापूर्ण, प्रभावी व सुरक्षित दवाएं, टीके और जांच तक आसान पहुंच हो… केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि भारत 2025 तक क्षय रोग को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है.

अपने संबोधन में नड्डा ने कहा कि भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति में व्यक्त सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज (यूएचसी) को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत ने सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज (यूएचसी) के विभिन्न आयामों को प्राप्त करने में तेजी दिखाई है. जैसे स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करना, दवा और जांच को निशुल्क करना और स्वास्थ्य देखभाल के खर्च को कम करना.