प्रेसवार्ता के दौरान विधायक राकेश पठानिया ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बताया बेबुनियाद

खबरें अभी तक। विधायक राकेश पठानिया ने की प्रेसवार्त की है। प्रेसवार्ता के दौरान विधायक ने पूर्व विधायक को आड़े हाथों लिया। बीडीसी वाइसचेयरमैन के चुनाव को लेकर पूर्व विधायक अजय महाजन के आरोपों पर करारा जबाब भी दिया।  प्रेसवार्ता में विधायक ने कहा कि, पूर्व विधायक अपना होमवर्क करने बाद ही सवाल उठाया करें। अजय महाजन ने चुनाव को लेकर विधायक पर दबाव बनाने का आरोप लगाया था।  बीडीसी सदस्यों के साथ प्रशानिक अधिकारीयों पर लगाए थे आरोप।

उन्हीं आरोपों के प्रत्युतर में विधायक ने प्रेसवार्ता कर जबाब दिय। विधायक  बोले कि यह चुनाव कांग्रेस की देन, बिना किसी कारण दिलाया अपने वाईसचेयरमैन का इस्तीफ़ा। अगर इस्तीफ़ा दिलाया है तो चुनाव लड़ने के लिए रहे तैयार।  बोले-भारी बहुमत से बनायेंगे वाईसचेयरमैन। वाईसचेयरमैन के बाद भविष्य में अध्यक्ष पद भी होगा अविश्वास मत पारित। इस सीट पर भी करवाया जाएगा चुनाव। लोकतान्त्रिक तरीके से होगा चुनाव,पूर्व विधायक का दबाब बनाए जाने के आरोपों को विधायक ने पूरी तरह से बेबुनियाद बताया।