25 जुलाई तक बारिश का अनुमान, कई जगह बारिश से बंद हुए रास्ते

खबरें अभी तक। हिमाचल में अभी 25 जुलाई तक मौसम अपने तेवर दिखाएगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से चेतावनी जारी की गई है कि राज्य के निचले व ऊंचाई वाले इलाकों में एक हफ्ते तक बादल खूब गरजेंगे। शिमला में भी दोपहर बाद थोड़ी देर के लिए तेज बारिश हुई। हालांकि मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में गुरुवार को मानसून कमजोर रहा। हिमाचल में न्यूनतम तापमान सामान्य रहा। भोरंज में सबसे ज्यादा 50 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।

वहीं कसौली में 37 सरकाघाट में 24, डलहौजी में 23, मनाली में 22 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। प्रदेश में हो रही आफत की बारिश से जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। जिससे रास्ते बंद हो गए है। मौसम विभाग की ओर से 25 जुलाई तक मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की गई है।